How to earn money from instagram | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024

आज कल हर कोई घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहता है और कई सारे लोग इंस्टाग्राम से लाखों में कमाई कर रहे है और आप भी महीने के लाखों रुपए कमा सकते है पूरी जानकारी इस पोस्ट में पड़े 

शुरुआत कैसे करे ( how to Start)

Instagram पर आप अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको यह पर अपना एक account बनाना है  उसके बाद इसपे अच्छे follower होने के बाद आपकी कमाई शुरू होगी ।

तो सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना है और उसपर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना है । अगर आप यह अपना ऑर्जिनल कंटेंट डालते है तो आपको जल्दी follower बड़ाने में काफ़ी मदद मिल सकती है ।

इंस्टाग्राम (Instagram) से पैसे कमाने के तरीक़े

1. ऐफ़िलिएट मार्केटिंग ( Affiliate marketing )

ऐफ़िलिएट मर्केटिंग करके आप instagram से काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते है इसमें आपको किसी भी brand के उत्पादों को ऐफ़िलिएट लिंक के माध्यम से प्रचारित करके आप हर एक बिक्री पर कमीशन कमा सकते है । ऐफ़िलिए टमार्केटिंग के लिए आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में किसी भी product को बता कर उसकी ऐफ़िलिएट लिंक लगाकर उसको ज़्यादा से ज़्यादा बेचेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे ।

2.स्पॉन्सरशिप (Sponsorship)

अगर आप अपनी niche में अच्छा काम कर रहे है तो आप स्पॉन्सरशिप करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है । इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे followers होना आवश्यक है क्योकि अगर आपके कम फॉलोवर है तो आपको स्पॉन्सरशिप मिलना थोड़ा कठिन हो जाएगा । अपनी category सें संबंधित पोस्ट और रील बनाए जिससे आपको अच्छी ग्रोथ मिलेगी और आप भी स्पॉन्सर वीडियो बनाके लाखों कमा सकते है ।

3. Account promotion 

आप अपने instagarm से किसी और व्यक्ति का अकाउंट प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है । अगर आपके फॉलोवर ज़्यादा है तो आप अपने niche के दूसरे pages को प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते है ।

4. Brand promotion 

आज कल कई बड़ी कम्पनियाँ अपने ब्रांड का promotion सोशल मीडिया से करवाती है और इंस्टाग्राम page पर अपने ब्रांड को प्रमोट करने का अच्छा ख़ासा पैसा देती है । तो अगर आपके पेज पर अच्छे फॉलोवर होंगे तो आपको एक पोस्ट के हज़ारो रुपैये मिल सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *